भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन की कीमत हुई तय, जानें कब और किन्हें होगी उपलब्ध
नाक के माध्यम से दी जाने वाली भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन (INCOVACC) की कीमत तय कर दी गई है. भारत सरकार के अनुसार, प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 800 रुपये होगी. इसके अलावा 5 फीसदी जीएसटी भी देनी होगी. रिपोर्ट के अनुसार, निजी अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है. इस प्रकार इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत फिलहाल लगभग एक हजार रुपये पड़ेगी.
वहीं, सरकारी अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपये होगी. बता दें कि पिछले हफ्ते ही भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था.
इंट्रानेजल वैक्सीन को पहले कोवैक्सीन या कोविशील्ड के साथ पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों के लिए बूस्टर शॉट के रूप में मंजूरी मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के अंत तक ये उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है.
भारत बॉयोटेक ने इस नेजल वैक्सीन को वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया है. भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला के अनुसार,
‘इनकोवैक’ कोविड के खिलाफ कारगर है. यह कोविड-19 के खिलाफ म्यूकोसेल इम्युनिटी प्रदान करता है. इस टीके के जरिए हमने ऐसा कोविड प्रतिरक्षक तंत्र विकसित किया है, जो अमेरिका में भी नहीं है. यह नेजल वैक्सीन आईजीए म्यूकोसेल इम्युनिटी प्रदान करता है.’
बता दें चीन में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट बीएफ.7 के कारण बुरा हाल है. लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों मौतें हो रही हैं. ब्राजील व अमेरिका में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की खबर है. वहीं, भारत में भी इसका असर देखा जा रहा है. यहां की संक्रमित मरीज मिले हैं.
Also Read: को-विन पोर्टल में ऐड हुई नेज़ल वैक्सीन, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल और कितना है कारगर