इंदू मामले में बाॅलीवुड के साथ न देने से दुखी : मधुर भंडारकर
इंदू मामले में बाॅलीवुड के साथ न देने से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि उनकी आगामी विवादित फिल्म ‘इंदु सरकार’ के मामले में फिल्मी बिरादरी के एकजुटता नहीं दिखाने से ‘दुखी’ हैं।
फिल्म 1975 के आपातकाल पर आधारित है। इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण समिति ने यू/ए प्रमाण पत्र, दो कट और एक डिस्क्लैमर के साथ पास किया है, जिसके बाद मधुर ने राहत की सांस ली है।
हालांकि, मनोरंजन उद्योग से उन्हें कोई भी उनके पक्ष में खड़ा नहीं दिखाई दिया, जबकि उन्होंने जब ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में विवादों में पड़ी थीं, तब इनका समर्थन किया था।
भंडारकर ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वास्तव में दुख महसूस होता है, क्योंकि बतौर फिल्मकार मैं हमेशा फिल्म बिरादरी के साथ रहा हूं, चाहे वह ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में हों या कोई और..लेकिन उनकी अपनी समस्याएं रहीं, इसलिए आपको तब गुस्सा आता है, जब आप चुनिंदा मौकों पर ही सक्रियता देखते हैं।”
read more: समाज के लिए हानिकारक गतिविधि का समर्थन नहीं : काजल
भंडारकर ने दुखी होकर कहा कि आज जो उनके साथ हुआ है, कल वह दूसरों के साथ भी हो सकता है, इसलिए महज अपनी सुविधा के अनुसार समर्थन देना उचित नहीं है। किसी ने भी उनकी फिल्म के बारे में कोई ट्वीट नहीं किया, समर्थन नहीं किया, जिससे उन्हें तकलीफ पहुंची है।
नागपुर और पुणे में फिल्म के प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा विरोध की घटना को भी उन्होंने दुखद बताया।
इससे पहले इस फिल्म में काम करने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने मीडिया से कहा था कि जैसे ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज के समय फिल्म उद्योग ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की थी, वैसे ही इस बार भी करने की जरूरत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)