भदोही : 2 दिन से लापता नाबालिग की नदी में मिली जली हुई लाश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…

bhadohi minor girl death

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। अब भदोही में दो दिन पहले लापता हुई एक लड़की का शव नदी के किनारे मिला।

लड़की की शव जली हुई अवस्था में मिली है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की की हत्या की गई है, वहीं मृतिका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।

17 अगस्त को लापता हुई थी नाबालिग-

बीती 17 अगस्त को भदोही कोतवाली इलाके में खेत से एक 17 साल की लड़की अचानक लापता हो गई थी। भदोही कोतवाली में मामले को पुलिस ने धारा 363 के तहत केस दर्ज किया और लड़की को तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या की गई है और पुलिस हर पहलू पर इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच समेत 4 टीमों का गठन मामले की जांच पड़ताल के लिए किया गया है।

बलात्कार की पुष्टि नहीं-

नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम के बारे में जानाकारी देते हुए भदोही पुलिस ने ट्वीट कर रेप की आशंका से इंकार किया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग की पानी में डूबने से मौत हुई है।

परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश-

वहीं इस मामले को लेकर परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों परिजन डटे रहे।

मृतिका के परिजनों का कहना है कि पास के ही एक ईट भट्टे के संचालक द्वारा नाबालिग लड़की से रेप किया गया है और उसके बाद तेजाब डालकर उसकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें: आगरा : खाली प्लॉट में मिली दिल्ली की डॉक्टर की लाश, हत्यारा पुलिस हिरासत में

यह भी पढ़ें: कब्रिस्तान में मिला लापता युवक का शव, मचा हड़कंप

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)