अर्चना के भजनों के साथ होगा बंगाल गंगा महोत्सव का आगाज
शनि साधक राजीव शर्माजी करेंगे महोत्सव की शुरुआत
मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा पर 16 जून को हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर बंगाल गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया है. यहां मशहूर गायिका अर्चना तिवारी के भजनों के साथ काशी से आये अर्चक महाआरती कर मां गंगा का वन्दन करेंगे. संस्था के अध्यक्ष विक्रांत दुबे ने बताया कि शाम 5 बजे से घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत नृत्यनाटिका गंगा अवतरण से होगी, इसे प्रद्युत दत्त ने विशेषतौर पर तैयार किया है.
Also Read : सख्ती का असर, कालोनाइजर नक्शा के लिए पहुंचे वीडीए कार्यालय
महोत्सव की शुरुआत शनि साधक राजीव शर्माजी करेंगे. इसके बाद आचार्य सुरेंद्रजी के नेतृत्व में काशी के अर्चकों द्वारा मां गंगा की महाआरती नमामि शंकर के भजन के साथ होगी. महोत्सव में कार्यक्रम का सिलसिला मशहूर गायिका अर्चना तिवारी के साथ देर शाम तक चलेगा.
14 साल पहले यहा शुरू हुई थी मां गंगा की आरती
बता दें कि मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान के तहत कोलकाता में 14 वर्ष पूर्व गंगा आरती की शुरुआत की गई थी, तभी से हर वर्ष गंगा दशहरा पर बंगाल गंगा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आये मशहूर कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुतियां होंगी. इसे सुनने और देखने के लिए यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर आध्यात्मिक माहौल का आनंद लेने के साथ मां गंगा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं. हरिद्वार और काशी में मां गंगा की आरती को देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. अब यह अनुपम छटा हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर लोगों को देखने को मिल रही है. आस्था का सैलाब यहां भी उमड़ने लगा है. संस्था की ओर से शुरू किये गये इस अनुपम प्रयास का असर व्यापक रूप से देखने को मिलने लगा है. इससे मां गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता तो बढ़ ही रही है श्रद्धालुओं को आस्था के सागर में गोते लगाने का अवसर भी मिल रहा है.