‘बेगम जान’ हुई रिलीज, विद्या की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल
विद्या बालन अभिनीत औऱ श्रीजीत के निर्देशन में बनी फिल्म बेगम जान 14 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म की अगर बात करें तो फिल्म में मंझे हुए कलाकारों की फौज श्रीजीत ने इक्ट्ठा कर रखी है। लेकिन इसके बाद भी विद्या की एक्टिंग का जवाब नहीं है। उससे लगता ही नहीं कि विद्या कैमरे के सामने एक्टिंग कर रही है। विद्या बालन की इस जानदार परफॉर्मेंस को देखने के बाद उन आलोचकों को भी जवाब मिलेगा जो विद्या की पिछली दो-तीन फिल्मों को मिली नाकामयाबी के बाद विद्या के करियर पर सवाल उठा रहे थे।
विद्या के अलावा फिल्म के लगभग सभी कलाकारों ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने किरदार को निभाया है। राजाजी के छोटे से किरदार में नसीरुद्दीन शाह अपनी पहचान छोड़ जाते हैं तो लंबे अर्से बाद स्क्रीन पर नजर आए विवेक मुशरान एक अलग लुक में नजर आए। गौहर खान, पल्लवी शारदा, ईला अरुण, रविजा चौहान, मिष्ठी सहित फिल्म के हर आर्टिस्ट ने अपने किरदार को पूरी मेहनत के साथ निभाया।
वहीं श्रीजीत ने पूरी ईमानदारी के साथ सब्जेक्ट पर काम किया, उनकी तारीफ करनी होगी कि ‘बेगम जान’ के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में उन्होंने कहानी के हर किरदार को अपनी पहचान बनाने के लिए दमदार प्लैटफॉर्म दिया। फिल्म का संवाद जानदार है, फिल्म का हर संवाद दिल को छू जाता है, तवायफ के लिए क्या आजादी, लाइट बंद होने के बाद सब एक बराबर।
ऐसे कई संवाद हैं जो हॉल में बैठे दर्शकों को कुछ सोचने के लिए मजबूर करते हैं, वहीं फिल्म की कहानी में कई झोलझाल भी हैं, इंटरवल से पहले की फिल्म की रफ्तार कुछ सुस्त है, फिल्मकार अगर चाहते तो फिल्म के कई बेहद बोल्ड सीन से बचा जा सकता था। फिल्म का संगीत कहानी और माहौल के मुताबिक है, जो बेशक म्यूजिक लवर्स और जेन एक्स की कसौटी पर खरा न उतर पाए, लेकिन क्लासिकल म्यूजिक के शौकीनों की कसौटी पर जरूर खरा उतर सकता है।
Also read : इस ईद पर टकराएंगे सनी देओल और सलमान
अगर आप विद्या के फैन हैं तो इस फिल्म को बिल्कुल मिस न करें। आजादी के जश्न में विभाजन का दर्द और बंटवारे के बैकग्राउंड पर बनी ‘बेगम जान’ लीक से हटकर बनी फिल्मों के शौकीनों के लिए है।
वहीं टोटली एंटरटेनमेंट और वीकेंड पर फैमिली के साथ मौज-मस्ती करने की चाह में थिएटर जा रहे हैं तो अपसेट हो सकते हैं। फिल्म को मिले ‘ए’ सर्टिफिकेट को देख आप समझ सकते हैं कि ‘बेगम जान’ फैमिली क्लास के लिए नहीं।