अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर कसा ‘तंज’

0

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में एसपी और बीएसपी में गठबंधन तय है।

अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले एसपी-बीएसपी का गठबंधन पूरी तरह से अस्तित्व में है और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Also Read :  अनुपम खेर ने दिया ‘इस्तीफा’

इस दौरान अखिलेश ने दो टूक कहा कि यह गठबंधन बीजेपी सरकारों के अंत की शुरुआत है।बता दें कि अखिलेश यादव शुरू से ही यूपी में बिहार की तर्ज पर महागठबंधन की वकालत करते रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में मतभेद खुलकर सामने आए। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का साथ छोड़ बीएसपी अकेले ही चुनाव मैदान में है। उधर, एसपी भी अकेले ही लड़ रही है।

‘बाकी जगह काम तमाम कर देंगे’

ऐसे में जब यह पूछा गया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीएसपी के साथ गठबंधन क्यों नहीं हुआ तो हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से विशेष बातचीत में अखिलेश बोले, ‘इन राज्यों में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कई सीटों पर एसपी और बीएसपी रणनीति के तहत अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। गठबंधन के जरिए हम यूपी के गोरखपुर और फूलपुर जैसी सीटों पर बीजेपी को मात दे चुके हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में बाकी जगह काम तमाम कर देंगे।’

गठबंधन के साथ कांग्रेस को लाने के सवाल पर अखिलेश ने दो टूक कहा, ‘हमारी प्राथमिकता एसपी और बीएसपी गठबंधन को मजबूत करना है। अब यह कांग्रेस पर है कि वह इस गठबंधन में अपनी क्या भूमिका देखती है।’

हम केवल कुछ सीटें मांग रहे थे

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों नहीं हो पाया? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह सवाल तो कांग्रेस नेतृत्व से पूछा जाना चाहिए। अखिलेश बोले- हम (एसपी-बीएसपी) कांग्रेस से चांद तो मांग नहीं रहे थे। हम केवल कुछ सीटें मांग रहे थे। एक सीमा के बाद हम भी समझौता नहीं कर सकते। आखिरकार हमें भी अन्य राज्यों में खुद को विस्तार करना है और आने वाले समय में राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित होना है।

यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन की स्थिति में सीटों के बंटवारे के सवाल पर अखिलेश ने कहा, दोस्ती में समर्पण और लचीलापन की जरूरत होती है। हमारे बीच सीट का कोई मुद्दा नहीं है। इस पर हम परस्पर बातचीत करके फैसला कर लेंगे। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More