8 अक्टूबर से पहले अपराधी राज्य छोड़ दें या अपराध, भूपेंद्र हुड्डा ने दी चेतावनी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से अपराधियों को बड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर से पहले या तो तुम लोग अपराध छोड़ दो या फिर राज्य छोड़कर भाग जाओ. भूपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान चुनाव में बंपर जीत का भी दावा किया.
भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की पिछली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि जब 2005 में कांग्रेस सत्ता में आई थी, तो उसने राज्य में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया था. इस प्रभावी कानून-व्यवस्था के कारण हरियाणा ने 10 वर्षों तक विकास के मामले में देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
जनता से किया लोकलुभावन वादा
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह दो लाख खाली पदों को भरने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, बुजुर्गों को 6,000 रुपये प्रति माह पेंशन देने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और हर घर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा करती है.
Also Read: PM मोदी आज देश की पहली वंदे मेट्रो सर्विस को दिखाएंगे हरी झंडी
सभा के दौरान, कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा.