साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की जा चुकी है। खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। साउथ अफ्रीका दौरा टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाडियों के लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है। यदि इन खिलाडियों का इस दौरे पर बल्ला खामोश रहता है तो बीसीसीआई द्वारा उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इस दिग्गज खिलाड़ी की जगह खतरे में:
पिछले काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अजिंक्य रहाणे के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर उनसे टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को दे दी गई है। रहाणे बतौर बल्लेबाज पिछले दो साल से असफल रहे हैं। इन दो साल के दौरान रहाणे आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगा पाए थे। उसके बाद से उनका फॉर्म लगातार खराब होता चला गया। इस वर्ष रहाणे 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमे उनका औसत 20 से भी कम रहा। ऐसे में यदि उनके बल्ले से साउथ अफ्रीका दौरे पर रन नहीं बनता है तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाडियों की भी जगह है खतरे में:
अजिंक्य रहाणे के अलावा भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के दो टेस्ट मैचों में वो रन बनाने में असफल रहे हैं। पहली पारी में उन्होंने 26 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 22 रन ही बनाए। 2019 से अब तक चेतेश्वर पुजारा टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। भारतीय चयनकर्ता उन्हें काफी मौका दे चुके हैं। वहीं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी असफल रहे हैं। उनके खिलाफ विपक्षी बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा जहां एक भी विकेट पाने में असफल रहे वही उनके खिलाफ कीवी बल्लेबाजों ने जमकर रन भी बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, रिधिमान साहा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, आर अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: Video: कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत कई अधिकारी थे सवार
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)