LaLiga : बार्सिलोना ने 25 होम मैचों से अपराजित एटलेटिको मेड्रिड को हराया

0

स्पेन में ला लीगा के नाम से प्रचलित फुटबाल लीग के 29वें मैचडे के मुकाबले में बार्सिलोना ने एटलेटिको मेड्रिड को 3-0 से पराजित कर दिया. मेड्रिड के होम ग्राउंड मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में लेवन्डोस्की ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक गोल के अलावा दो असिस्ट भी किये. वहीं फेलिक्स और लोपेज ने भी गोल दागे.

Also Read : WPL 2024: दबाव में हारी दिल्ली, RCB बनीं चैम्प्यिन

बार्सिलोना की शानदार प्रदर्शन

लेवन्डोस्की ने जोआओ फेलिक्स और फ़र्मिन लोपेज़ के लिए असिस्ट किए और बार्सिलोना को 64 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. रियल मैड्रिड 72 अंकों के साथ अभी भी शीर्ष पर काबिज है. वहीं एटलेटिको मेड्रिड 55 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गयी है. चार साल के इंतजार के बाद इस हफ्ते चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में वापसी करने वाली इस टीम ने इस सीज़न में मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में एटलेटिको को हराने वाली पहली टीम बन गई. बार्सिलोना ने एटलेटिको को जो कि अपने होम ग्राउंड पर 25 मैचों से अपराजित रही थी को हराने में कामयाब रही है.

फेलिक्स ने अपने टीम के खिलाफ किया गोल

जोआओ फेलिक्स जोकि एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल बार्सिलोना की तरफ से लोन के तहत जुड़े हुए हैं. एटलेटिको के फैन्स ने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाये हालांकि उन्होंने 38वें मिनट में गोल दाग कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई. वहीं स्टेडियम में पहुंचे एटलेटिको फैन्स का मुंह बंद कराने में भी सफल रहे. बता दें कि फेलिक्स ने गोल करने के बाद अपने गार्डियन क्लब के सम्मान में सेलिब्रेशन नहीं किया. वहीं बार्सिलोना के गोलकीपर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. 53वें मिनट में एटलेटिको के मिडफील्डर लोरेन्टे की हाफ वोली को रोका, वहीं रिबाउंड पर डिपे के प्रयास को भी नाकामयाब किया. वहीं रेफ्री के फैसलों से अंसुतष्ट बार्सिलोना के मेनेजर जावी को रेफ्री का विरोध करने के कारण रेड कार्ड दिखाया गया. वहीं 90वें मिनट के दौरान एटलेटिको के डिफेंडर मोलिना को भी रेड कार्ड दिखाया गया.

पीएसजी से होगी भिडंत

चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना की टक्कर फ्रेंच चैम्पियन पीएसजी से होनी है. दो लेग में खेले जाने वाले इस मुकाबले का पहला चरण का मुकाबला पेरिस में 11 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं दूसरे लेग का मुकाबला 17 अप्रैल को बार्सिलोना में खेला जाएगा. बता दें कि पीएसजी के स्टार खिलाड़ी एम्बाप्पे बार्सिलोना के खिलाड़ियों के लिये सर दर्द साबित हो सकते हैं. रविवार की देर रात पीएसजी और मॉंटपेलीयर के बीच खेले गये मुकाबलें में एम्बाप्पे ने शानदार हैट्रिक लगाई. एम्बाप्पे ने इस सीजन में अभी तक सभी प्रतियोगिताओँ के 37 मैचों में 38 गोल दागे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More