बारां में नाबालिग बहनों से रेप पर बोले सीएम गहलोत- मर्जी से लड़कों के साथ गई थीं…
राजस्थान के बारां की दो नाबालिग बहनों से कथित गैंग रेप की तुलना हाथरस की घटना से करने को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
उन्होंने कहा कि लड़कियों ने खुद मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयानों में अपने साथ ज्यादती नहीं होने और मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हाथरस में हुई घटना बेहद निंदनीय है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान के बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से कम्पेयर किया जा रहा है।
हाथरस में हुई घटना बेहद निंदनीय है, उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान के बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से कम्पेयर किया जा रहा है
1/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020
एक अन्य ट्वीट में अशोक गहलोत ने लिखा, ‘जबकि बारां में बालिकाओं ने स्वयं मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए 164 के बयानों में अपने साथ ज्यादती नहीं होने एवं स्वयं की मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही। बालिकाओं का मेडिकल भी करवाया गया एवं अनुसन्धान में सामने आया कि लड़के भी नाबालिग हैं, जांच आगे भी जारी रहेगी।’
जबकि बारां में बालिकाओं ने स्वयं मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए 164 के बयानों में अपने साथ ज्यादती नहीं होने एवं स्वयं की मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही। बालिकाओं का मेडिकल भी करवाया गया एवं अनुसन्धान में सामने आया कि लड़के भी नाबालिग हैं, जांच आगे भी जारी रहेगी।
2/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020
घटना होना एक बात है और कार्यवाही होना दूसरी, घटना हुई तो कार्यवाही भी तत्काल हुई। इस केस को मीडिया का एक वर्ग और विपक्ष हाथरस जैसी वीभत्स घटना से कम्पेयर करके प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
3/— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 1, 2020
क्या है पूरा मामला-
दरअसल बारां शहर की दो नाबालिग बहनें 19 सितंबर को घर से गायब हो गयीं थी। दोनों को 22 सितंबर को कोटा से बरामद किया गया। बयान आदि दर्ज करने के बाद इन बालिकाओं को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों लड़कियों ने अपने 164 के बयानों में किया स्पष्ट कि उनसे कोई दुष्कर्म नहीं हुआ। इन दोनों के चिकित्सकीय परीक्षण में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई।
जबकि परिवार गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, पुलिस ने लड़कों को तो छोड़ दिया, वहीं लड़कियों को सखी केंद्र भेज दिया।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल
यह भी पढ़ें: खाकी हुई शर्मसार: क्वारंटाइन सेंटर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ सिपाही ने किया दुष्कर्म, जातिसूचक शब्द भी कहे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]