1 जुलाई से बदल जाएंगे बैकिंग के नियम, इन बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा असर
कैश निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा।
एसबीआई या केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए एक जुलाई से बैकिंग बदलने जा रही है। इन बदलावों में कैश निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। वहीं चेक बुक, एटीएम के नियम और आईएफएससी कोड भी बदलने जा रहा है। एक जुलाई से SBI के BSBD अकाउंट धारक के लिए नए सर्विस चार्ज लागू किए जाएंगे। जिसमें एटीएम विड्राल, चेक बुक, मनी ट्रांसफर और दूसरे ट्रांजैक्शन शामिल हैं। खाताधारकों को एक Rupay एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलता है।
ये भी पढ़ें-तानाशाह किम जोंग को देखकर रो पड़े उत्तर कोरिया के नागरिक, जानें क्या थी वजह
यहां लगेगा चार्ज
बता दें कि ये सभी चार्ज 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगे। इसके बाद 4 बार मुफ्त कैश विड्राल के बाद चार्ज लगेगा। खास बात है कि ब्रांच और ATM दोनों जगह से ट्रांजैक्शन को एकसाथ गिना जाएगा। इस तरह महीने में 4 ही ट्रांजैक्शन फ्री हैं, चाहे बैंक से करें या Atm से। कैश निकालने पर 15 रुपये+GST पेमेंट करना होगा।
वहीं बैंक BSBD अकाउंट होल्डर से 10 लीफ की चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता। लेकिन इससे ज्यादा लीफ वाली चेकबुक पर 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। 25 लीफ वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज होंगे। वहीं इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी चार्ज जोड़कर देना होगा। सीनीयर सिटीजन को चार्ज से फ्री रखा गया है।
सिंडिकेट बैंक का नया IFSC
सिंडिकेट बैंक का केनरा में विलय हो गया है जिसके चलते बैंकिंग डिटेल बदलने वाली है। केनरा बैंक ने कहा है कि सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का IFSC कोड 1 जुलाई, 2021 से बदल जाएगा। केनरा बैंक ने कहा कि ग्राहकों को NEFT/RTGS/IMPS के जरिये फंड लेने के लिए नए केनरा आईएफएससी का इस्तेमाल करना होगा।
ऐसे मिलेगा नया IFSC
नया IFSC Canarabank.com/IFSC.Html या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर या केनरा बैंक की किसी शाखा में जाकर हासिल किया जा सकेगा। पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बदले आईएफएससी और एमआईसीआर कोड के साथ नई चेक बुक हासिल करनी होगी।
ये भी पढ़ें-दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाला देश बना भारत, टीकाकरण में अमेरिका को भी पछाड़ा…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)