बनारस: सिगरा स्टेडियम का आधुनिकीकरण तथा पुनर्विकास बड़ी सौगातः अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, पद्मभूषण पुल्लेला गोपीचंद

0

वाराणसीः भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, पद्मभूषण पुल्लेला गोपीचंद ने शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम का आधुनिकीकरण तथा पुनर्विकास कार्य को पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी सौग़ात बताई।

Also Read : बीएचयू कैंपस में बाउंड्री पर बवाल, प्रशासन और छात्रों से समझौते का विरोध

उन्होंने कहा कि परियोजना के लोकार्पण के उपरांत वे गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के माध्यम से वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के बैडमिंटन में उभरते हुए युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने हैं। इसमें वह अपना अपना पूरा प्रयास करेंगे तथा वाराणसी में वह स्वयं भी आकर बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर काम करेंगे।

पद्मभूषण पुल्लेला गोपीचंद वाराणसी स्मार्ट काटी अन्तर्गत निर्माणाधीन सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न एथलेटिक्स फेडरेशन के सदस्यों संग हो रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सदस्यों ने समस्त मापदंडों, फ्लोरिंग, स्पोर्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन तथा लगाये जाने वाले इक्वीपमेंट्स, फ़र्नीचर आदि कामुआयना कर दिशा निर्देश दिए।

3-डी मिनिएचर मॉडल के माध्यम से फ़ेज़-वार विवरण जाना

– सर्वप्रथम विभिन्न एथलेटिक्स फेडरेशन तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधियों द्वारा सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य के दौरान  निर्माणाधीन मल्टीस्पोर्ट्स, मल्टीलेवल इंडोर काम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल,  नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस, एथलेटिक्स ग्राउंड, मल्टीपर्पस एरिया आदि का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना में उपयोग किए गए समस्त कॉम्पोनेंट्स तथा फैसिलिटी का अवलोकन किया।

इसके साथ ही सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य में प्रैक्टिस मैच, कम्युनिटी मैच के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट एवं पैरास्पोर्ट्स टूर्नामेंट कराये जाने की दृष्टि से फ्लोरिंग तथा फ्लोरप्लान, स्पोर्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एवं उक्त आयोजनों के प्रबंधन हेतु विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से -पद्मभूषण पुलेल्ला गोपीचंद, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी/राष्ट्रीय कोच, भारतीय बैडमिंटन, संजय सारस्वत, उपमहानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण,शिव शर्मा, उपमहानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, ब्रिगेडियर बी0के0 नायक, निदेशक, राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र, बी0ई0 स्टैनली, अध्यक्ष, तकनीकी कमेटी,  भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, संजीव पाठक, अध्यक्ष, उप्र टेबल टेनिस एसोसिएशन, विक्रम भारद्वाज, प्रतिनिधि, भारतीय बॉक्सिंग महासंघ,आर0एस0 बेदी, प्रतिनिधि, भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, डॉ0 डी0 वासुदेवन, मुख्यमहाप्रबंधक, वाराणसी स्मार्ट सिटी ,अमरेन्द्र तिवारी, मुख्य अभियंता, वाराणसी स्मार्ट सिटी मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More