बीएचयू-आइआइटी : चार छात्रों को डेढ़ करोड़ रुपये तक का पैकेज

0

नौकरी देने के लिए नामी कंपनियों ने डाल डेरा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू में शनिवार आधी रात से ही प्लेसमेंट का पिटारा खुला।
आइटियंस को नौकरी देने के लिए देश-विदेश से नामी कंपनियों ने संस्थान में डेरा डाला।

आधी रात से ही प्लेसमेंट का पिटारा खुला

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू में शनिवार आधी रात से ही प्लेसमेंट का पिटारा खुला।
पहले दिन यूनाइटेड स्टेट की एक कंपनी ने चार छात्रों को 1.53 करोड़ रुपये (214600 यूएसडी) तक का पैकेज ऑफर किया।
कैंपस प्लेसमेंट के तहत रविवार को कुल 360 छात्र-छात्राओं को लाखों रुपये की नौकरी का ऑफर मिला।
इसमें जहां 172 छात्र-छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर के तहत लेटर दिया गया वहीं 188 को जॉब ऑफर मिला।
आइआइटियंस को नौकरी देने के लिए देश-विदेश से नामी कंपनियों ने संस्थान में डेरा डाल रखा है।
इस वर्ष 1426 छात्र-छात्राओं का पंजीयन कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया गया है।
पिछले वर्ष जहां करीब 1000 विद्यार्थियों को नौकरी मिली थी, वहीं इस वर्ष आंकड़ों में सुधार की संभावना जताई जा रही है।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो. एके अग्रवाल के मुताबिक प्लेसमेंट प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें 250 कंपनियां छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर करेंगी।

नौकरी देने पहुंचीं ये कंपनियां

गोल्ड मैन सैक्स, न्यूट्रैनिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, उबेर, कोडनेशन, एपीटी पोर्टफोलियो, गूगल, स्प्रिंकलर (एसडीई 1), क्वालकॉम, सिस्को, टफ स्पॉट, इंटेल, ओरेकल, सैमसंग, जेपी मोर्गन, बजाज, डीई शॉ, वीसा, ¨हदुस्तान यूनीलीवर, रिलायंस, पॉलिसी बाजार, आदित्य बिड़ला, अमेजन, टाटा स्टील, विप्रो, ओयो, अमेरिकन एक्सप्रेस आदि।

एक नजर आकड़ों पर

1426 : कुल पंजीयन

759 : बीटेक

242 : डुअल डिग्री

288 : एमटेक

137 : पीएचडी

1151 : पिछले वर्ष पंजीयन

1000 : छात्रों को मिला था ऑफर

अब तक के बड़े पैकेज वर्ष पैकेज कंपनी 2014-15 2.03 करोड़ गूगल 2015-16 2.27 करोड़ ओरेकल 2016-17 1.20 करोड़ ओरेकल 2017-18 1.34 करोड़ माइक्रोसाफ्ट 2018-19 1.04 करोड़ यूके बेस्ड कंपन।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More