बाबतपुर एयरपोर्ट पर 20 नवंबर तक हाईअलर्ट

0

वाराणसी : ख़ालिस्तानी नेता की धमकी भरे वीडियो वायरल होने के बाद 20 नवंबर तक स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर) हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गौरतलब है कि, खालिस्तान नेता द्वारा एयर इंडिया के विमान के साथ कुछ बड़ा करने तथा एयर इंडिया विमान में सफर न करने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारत सरकार इस विषय पर कनाडा की सरकार से बातचीत करेगी.

हालांकि, इस धमकी को देखते हुए पूरे देश में एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी बरतते हुए 20 नवंबर तक हाई अलर्ट जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आंगतुक पास पर खास नजर रखी जाएगी. इसके अलावा टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर, पार्किंग स्थल समेत अन्य स्थानों की गहन निगरानी व गश्त पर पर विशेष जोर दिया गया है.

also read :  Noida School Closed : 10 नवंबर तक नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल ! 

सुरक्षा को लेकर हुई मींटिंग

सोमवार को एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हॉल में सुरक्षा पुख्ता करने के बाबत बैठक हुई. इसमें सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता समेत सभी एयरलाइंस के अधिकारी और सुरक्षा से जुड़े आईबी, एलआईयू, स्थानीय पुलिस अन्य एजेंसी मौजूद रही। इसमें कमांडेंट अजय कुमार ने चौकसी बरतने का निर्देशन दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More