बनारस: लाख कोशिशों के बाद भी थम नहीं रहे सड़क हादसे
वाराणसी: लाख कोशिशों के बावजूद जिले में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। आंकडों की माने तो 2021में सडक हादसों में 236 लोगों ने अपनी जान गंवाई। साल 2022 में 294 मौतें हुईं। इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक 219 मौतें हो चुकी हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाराणसी में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा चालू कैलेंडर वर्ष में जनवरी से अब तक बिना सिटबेल्ट, बिना हेलमेट, गलत दिशा में संचालन, ओवरस्पीड इत्यादि में प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी है, जिनकी कुल चालान संख्या 26,436 है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लगातार प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर सड़क सुरक्षा माह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
Also Read : बनारस में रास्ते के विवाद में महिला ने किया खुद को आग के हवाले, हालत गंभीर
कुल 19 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, 12 पर सुधारात्मक कार्रवाई जिले में सडक दुर्घटनाओं के मददेनजर कुल 19 ब्लैकस्पाट चिन्हित किए गए हैं। इनमें 12 स्थानों पर सुराधारात्मक कार्रवाई की गई है।वहीं परियोजना निदेशक, एनएचएआई ने बताया कि मोहनसराय से अखरी विश्वसुन्दरी पुल टेंगरा मोड़ के बीच मीडियन पर सभी अवैध कटबंद कर दिये गये है। मोहनसराय बाजार, डाफी टोल प्लाजा से विश्वसुन्दरी पुल, विश्वसुन्दरीपुल से टेंगरा मोड़ के बीच, अखरी में मीडियनपर, मेटलबीम कैश बैरियर स्थापित किया गयाहै। मोहनसराय व टेंगरा मोड़ पर दोनों तरफ पैदल यात्रियों के सुरक्षा के लिए रेलिंग लगायी गयी है। मोहनसराय से डाफी तथा टेंगरा मोड़ से चन्दौली तक दोनों तरफ सर्विस रोड बनाये गए हैं। टेंगरा मोड़, बालू मण्डी में पैदल यात्री अण्डरपास का कार्य पूर्ण हो गया है। आवश्यक सूचनाओं से संबंधित साईन बोर्ड निर्धारित स्थलों पर लगाये जा चुके है। ट्रैफिक पुलिस भी समय-समय पर सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए उपाय व लोगों को जागरूक कर रही है।