बनारस: चाइनीज मांझे ने रेता डीआरएम आफिस के कर्मचारी का गला

0

वाराणसी: प्रतिबंध के बावजूद शहर में चाइनीज मंझा आम लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। रविवार को डीआरएम आफिस के टीएनसी कंट्रोलर राजेश कुमार कैंट फ्लाईओवर मंझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। उनकी गर्दन की चमड़ी और नस कट गई है। लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read : बनारस: दो अंतर राज्यीय तस्कर गिरफ्तार , 18 लाख का गांजा बरामद

राजेश कुमार आफिस से ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज थी। तभी किसी की पंतग कटी और वह मंझे की चपेट में आ गये। बाइक रोकते-रोकते उनके गर्दन पर मंझे ने जख्म कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि तेज रफ्तार में जा रहा व्यक्ति यदि मंझे की चपेट में आ जाय तो अचानक बाइक रोकता या असंतुलित हो जाता है तो दुर्घटना की पूरी सम्भवना है। ऐसे लोगों ने प्रशासन से मंझा बेचने वालों के यहां छापेमारी कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों साजन तिराहे पर सिगरा स्टेडियम से लौट रहे एक पत्रकार इसकी चपेट में आकर घायल हो गये थे। अब कैंट फ्लाईओवर पर यह दूसरी घटना हो गई। इससे पहले ही शहर में कई लोग चाईनीज मंझे की चपेट में आ चुके हैं। यह घटनाएं तक हो रही हैं जब चाईनीज मंझे पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। समय-समय पर इसके खिलाफ अभियान चलते रहते हैं। लोगों को चाईनीज मंझे के खतरे के प्रति जागरूक किया जाता है। इन सभी कवायदों के बावजूद मंझे अभी भी बिक रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More