BollyWood News: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कुछ फिल्में गजब की कमाई कर रही है, जिसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. फिर चाहे वो सनम तेरी कसम री-रिलीज हो या फिर पुष्पा 2 द रूल के बाद से नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल . इस फिल्म ने दर्शकों पर जबरदस्त कमाल कर दिखाया है. जी हां, चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी फिल्म थंडेल ने अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में गजब का धमाल मचा रखा है. इसके चलते चार दिन के अंदर इस फिल्म ने अपने कारोबार में छप्पर फाड़कर कमाई की है.
7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी थंडेल
हालांकि, रोमांच से भरी फिल्म थंडेल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसी दिन सनम तेरी कसम भी री-रिलीज भी हुई थी. इन दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों पर इस कदर अपना असर दिखाया जिसका नतीजा बंपर की कमाई निकली. फिल्म का शानदार बिजनेस देख फिल्म निर्माता खुशी से झूम उठे. दर्शकों को इन दोनों फिल्मों के कलाकारों की एक्टिंग इतनी पसंद आई की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक दिन पहले ही शुरू हो गई थी.
दर्शकों ने पैसा देकर कराई फिल्म की एकस्ट्रा बुकिंग
टिकिट मिलना इतना मुश्किल हो गया कि दर्शकों ने एकस्ट्रा पैसा देकर इस फिल्म की बुकिंग तक कराया. सबसे खास बात तो ये है कि इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड की दो और फिल्में सामने आईं, जिसमें एक लवयापा दूसरी बैडएस रवि कुमार भी सिनेमाघरों में देखने को मिली. दूसरी ओर अफसोस की बात तो ये है कि ये दोनों फिल्में नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल का बाल भी बांका नहीं कर सकीं.
वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन अपने नाम कर बैठी थंडेल
फिल्म थंडेल की खासियत ये है कि इस फिल्म ने भारत में 40 करोड़ रुपये के करीब कमाने के बाद दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने की कोशिशों में लगी हुई है. वहीं इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ अपनी बिजनेस में वर्ल्डवाइड एक शानदार कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.