बाहुबली-2 के बाद नए अवतार में आ रहे हैं प्रभास
अपनी फिल्म ‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभिनेता प्रभाष अगली फिल्म में भी मारधाड़ करते नजर आएंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म के निर्देशक सुजीत का कहना है कि फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा एक्शन दृश्यों की शूटिंग पर खर्च होगा।
सुजीत ने कहा कि “जिस पैमाने पर यह फिल्म बनाई जा रही है, उसमें कुछ असाधारण एक्शन दृश्यों पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च होगा, हालांकि यह व्यावसायिक फिल्म होगी..हम कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं।
और मैं इसे हैरान करने वाले अंश में रखूंगा।” बता दें कि निर्माता सिर्फ एक्शन के दृश्यों पर ही करीब 35 करोड़ खर्च कर रहे हैं।