उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी। इस की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान नमाजियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया।
नमाजियों ने सिपाहियों पर हमला बोला-
मामले में पुलिस ने 31 नमाजियों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उन्हें थाना क्षेत्र के दिहवाकला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची तो नमाजियों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया। किसी तरह पुलिस ने घटना पर काबू पाया व नमाज पढ़ रहे 23 लोगों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें: बरेली : उपद्रवियों को पुलिस पर हमला करना पड़ा महंगा, पुलिस ने जमकर तोड़ा
दर्ज हुआ मुकदमा-
मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करने पर मस्जिद के मौलवी रमजान अली समेत आठ लोगों पर हत्या के प्रयास, बल्वा, महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कोरोनावायरस का कहर बरकरार है। इससे निपटने के लिए लॉकडाउन 2.0 लागू कर दिया गया है। कोरोना के पसरते पांव को रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार तमाम जतन करने में लगी है। वहीं कुछ लोग ऐसे है जो सरकार के इस मकसद को सफल नहीं होना देना चाहते है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : कोरोना जांच करने गई पुलिस-मेडिकल टीम पर डंडे-पत्थरों से हमला
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]