बदलापुर कांड: 24 अगस्त को MVA ने महाराष्ट्र बंद का किया ऐलान…

0

बदलापुर कांड: ठाणे में दो बच्चियों के साथ स्कूल में हुए यौनशोषण के बाद महाराष्ट्र के बदलापुर में शुरू हुआ प्रदर्शन भयंकर बवाल का रूप लेता जा रहा है. ऐसे में जहां आज शिंदे सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन उठाया है जिसमें 300 लोगों पर एफआईआर और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब इस मामले को लेकर महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.

उन्होंने सरकार पर असंवेदनशीलता, महिलाओं पर अत्यचार और रेप की घटनाओं को श्रय देने का आरोप लगाया है. यौन उत्पीड़न की घटना से विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रहा है. ठाणे जिले के बदलापुर में चार साल की दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने बदलापुर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की उठी मांग

यह पूरा मामला अब राजनीति एंगल लेता जा रहा है. बीते बुधवार को शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की . दरअसल, फडणवीस गृह मंत्रालय भी देख रहे हैं. ऐसे में सुप्रिया सुले ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. उनका कहना था कि सरकार को आम लोगों के लिए समय नहीं है क्योंकि वह पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त है.

होती अगर कार्रवाई तो आंदोलन की जरूरत नहीं

इसको लेकर सुप्रिया सुले ने कहा है कि ”स्कूल में घटना के तत्काल बाद यदि शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई की होती तो आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ती. यह दर्शाता है कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. सरकार आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर घरों व विपक्षी पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त है. बारामती से सांसद सुले ने घटना को लेकर फडणवीस की आलोचना की और पूछा कि शक्ति कानून का क्या हुआ जो पहले लाया गया था.”

Also Read: Badlapur: प्रदर्शनकारियों पर सख्त एक्शन से 300 पर एफआईआर, 40 गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला ?

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद गुस्साएं अभिवावकों ने स्कूल के सामने विरोध शुरू कर दिया. यह सब चल ही रहा था कि इस घिनौनी घटना के खिलाफ आम लोगों ने भी अभिभावकों का साथ दिया और जल्द ही बहुत से लोग उनका साथ देने के लिए जुट गए. इसके बाद वे बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके दौरान स्थानीय और लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन कई घंटे तक बाधित रहा था. मामले को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा था जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More