अराजतक तत्वों ने फिर तोड़ी बाबा साहेब की मूर्ति

0

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरते जाने के बावजूद बलिया जिले से बाबा साहेब(Baba Saheb) भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर आई है। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां सूरदासपुर गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मूर्ति तोड़ने के बाद लगाई गई नई मूर्ति

सूबे में संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के पीछे प्रदेश के बाहर के भी अराजकतत्वों का हाथ है। इसका खुलासा बलिया के सूरदासपुर गांव में बीती रात को आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले अराजकतत्वों का पीछा करके पुलिस ने किया। मंगलवार की रात को आंबेडकर प्रतिमा का हाथ तोड़े जाने की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों की नाराजगी को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को नई प्रतिमा स्थापित कर माहौल को शांत करने की कोशिश की।

Also Read : भारत ने 50 वॉरशिप्स हिंद महासागर में किए तैनात

रसड़ा कोतवाली के निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि गश्त पर निकली पुलिस को आंबेडकर प्रतिमा के पास संदिग्ध जाएलो नजर आई। पुलिस को देखकर जाएलो सवार युवक भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन कार सवार गाजीपुर-कासिमाबाद होकर बिहार की तरफ भाग गए।

डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया

पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि मंगलवार को मध्य रात्रि लगभग दो बजे सूरदासपुर गांव में कुछ अराजक तत्वों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह डॉ. आंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित कराई।

सीतापुर में भी तोड़ी गई थी प्रतिमा

इससे पहले सीतापुर जिले के अकोइया इलाके में भी कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रतिमा को ठीक कराते हुए इसकी पुनर्स्थापना कराई थी। वहीं, प्रदेश के फिरोजाबाद, आजमगढ़ समेत कई इलाकों में मूर्ति तोड़ने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे वहां तैनाव फैल गया था।

वहीं, प्रतिमाओं के क्षतिग्रस्त किए जाने की कई घटनाओं के सामने आने के बाद आंबेडकर जयंती के मद्देनजर उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सभी जिलों में संबंधित पुलिस अधीक्षकों को मूर्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। साथ ही डीजीपी मुख्यालय की ओर से आगरा, हापुड़, मेरठ, शामली, मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और गाजियाबाद जिलों को संवेदनशील घोषित करते हुए विशेष सतर्क रहने को कहा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More