सीएम योगी से मिले बाबा रामदेव, कहा जल्द ही लायेगे उत्तर प्रदेश के लिए नई सौगात

0

योग गुरू और पतंजलि के उत्पादक के कर्ताधर्ता बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट किया। सीएम के सरकारी आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव के साथ पतंजलि विवि के कुलपति आचार्य बालकृष्ण भी थे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बाबा रामदेव के बीच मुलाकात के बाद बाबा ने बताया कि नोएडा में हमारी फूड प्रॉसेसिंग यूनिट को लेकर कुछ मुद्दों पर बातचीत हुई है।

 

 Also Read:  भारत vs श्रीलंका टेस्ट में, दुसरे दिन में भारत ने बनाये 500 रन

 

राम देव करेगे यूपी में इनवेस्टमेंट

हमने इसे शुरु करने के लिए 2018 तक का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात में गो-अनुसंधान, गो संवधर्न और अन्य कई प्रकार इनवेस्टमेंट यूपी में करने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने निवेश में संभव मदद का भरोसा दिया। बाबा रामदेव ने कहा कि जल्द ही पतंजलि बुंदेलखंड़ में भी मिल्क प्रॉडक्ट और दूसरी कई यूनिट शुरू करने जा रही है। माना जा रहा है कि आज भेंट के दौरान बाबा की सीएम से उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के संदर्भ में चर्चा की गई है।

 

 Also Read:  बगैर युद्ध के भारतीय सेना हर साल खो रही 1,600 जवान !

 

तीन तलाक के बारे में बात करी

बाबा रामदेव ने कहा कि मजहब के नाम पर किसी के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. वहीं महिलाओं के सम्मान से समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक को लेकर केन्द्र सरकार जो कानून बना रही है, वो एक सराहनीय पहल है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि उत्तर प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा दे रही है। बाबा रामदेव ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज भी मुलाकात के दौरान गोशालाओं के लाभप्रद व निवेश की संभावनाओं पर पर चर्चा हुई।

साभार: (www.jagran.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More