मोदी के रूप में भारत को एक देशभक्त नेतृत्व मिला : बाबा रामदेव

0

योग गुरु बाबा रामदेव ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 2019 के चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पार्टी के ‘संपर्क और समर्थन’ अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महासचिव रामलाल ने सोमवार को बाबा रामदेव(Baba Ramdev) से मुलाकात की। रामदेव ने मोदी सरकार की चार बड़ी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि पीएम मोदी को विदेश के ताकतवर नेताओं ने जितना सम्मान दिया उतना देश के किसी पीएम को नहीं मिला।

‘मोदी के रूप में भारत को एक देशभक्त नेतृत्व मिला

रामदेव ने सोमवार को पीएम मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की। रामदेव ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में कहा कि, ‘मोदी के रूप में भारत को एक देशभक्त नेतृत्व मिला।’ रामदेव ने मोदी सरकार की 4 बड़ी उपब्धियां भी गिनवाईं। रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने दुनिया में इंटरनैशनल योग डे को मान्यता दिलाकर भारत का गौरव बढ़ाया और स्वाभिमान लौटाया।

मोदी सरकार ने भारत में सड़कों का जाल बिछाया

दूसरी उपलब्धि गिनाते हुए रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत में सड़कों का जाल बिछाया। योग गुरु ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गडकरी ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के काम किया और यह सबको दिखता है। रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार की तीसरी सबसे बड़ी उपलब्धि एक देश एक टैक्स रही। रामदेव ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान हमने टैक्स टेररेजम के खिलाफ और पारदर्शी व्यवस्था के लिए देशभर में आंदोलन चलाया।

Also Read : गिरिराज सिंह ने विपक्ष को बताया ‘ओसामावादी’

टैक्स टेररेजम से देश को मुक्ति

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लाकर टैक्स टेररेजम से देश को मुक्ति दिलाई। योगगुरु ने कहा कि लोगों को थोड़ा कष्ट जरूर सहना पड़ा लेकिन यह देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने वाला आर्थिक सुधार था। रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने 16000 से अधिक गांवों में एलपीजी, बिजली, टॉइलट इत्यादि सारी व्यवस्था पहुंचाई है। अगस्त तक ये सुविधाएं 68000 गांवों तक पहुंचाई जाएंगी। पांच साल पूरा होने तक एक लाख से अधिक गांवों को स्वावलंबी बनाया जाएगा।

उज्ज्वला योजना का किया जिक्र, रामदेव को याद आईं अपनी मां

योग गुरु बाबा रामदेव ने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मां का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे मोदी सरकार ने करोड़ों महिलाओं की जिंदगी संवारी। रामदेव ने बताया कि उनकी मां गोबर के उपलों पर खाना बनाती थी। बचपन में उन्होंने अनगिनत बार अपनी मां की आंखों में आंसू देखे। रामदेव ने कहा कि धुएं की वजह से उनकी मां की आंखें कमजोर हो गईं। योग गुरु ने कहा कि ऐसी करोड़ों माताओं की आंखों के आंसू मोदी ने पोछे हैं।

‘मोदी को जितना सम्मान मिला उतना देश के किसी पीएम को नहीं मिला’

रामदेव ने मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों देश को आगे ले जाने के लिए 18-18 घंटे काम करते हैं। रामदेव ने कहा कि, ‘ एक भारतीय होने के नाते गौरव होता है कि आजादी के 70 सालों बाद ऐसा पीएम भारत को मिला जिसका दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्ष सम्मान करते हैं। ट्रंप हों या पुतिन या दुनिया कोई भी ताकतवर देश, सभी मोदी का सम्मान करते हैं। इतना सम्मान भारत के किसी पीएम को नहीं मिला।’

अमित शाह बोले, एक लाख प्रतिष्ठित नागरिकों से मिलने का अभियान

रामदेव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों ने मोदी सरकार को बनाने में समर्थन दिया है, उन्हें हम सरकार के कामों का हिसाब दे रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि देश इसी गति से आगे बढ़े इसलिए आने वाले समय में हम उनसे समर्थन भी मांग रहे हैं। शाह के मुताबिक पार्टी ने ‘संपर्क और समर्थन’ अभियान के तहत देश के चुने हुए एक लाख प्रतिष्ठित नागरिकों से मिलने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बाकी करोड़ों परिवार से पार्टी के कार्यकर्ता भी मिल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More