बाबा रामदेव: पहले किया इनकार और अब कर रहे इकरार

बाबा रामदेव

लगता है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का खुद को कोरोना वैक्‍सीन लगवाने का फैसला बाबा रामदेव को भी पंसद आया है. अब वे भी खुद को टीका लगवाने के लिए राजी हो गये हैं. पहले दोनो ने ही अलग अलग कारण बताते हुए टीका न लगवाने का फैसला किया था. अखिलेश कोरोना वैक्‍सीन को बीजेपी का वैक्‍सीन बता कर टीका लगवाने से इनकार कर रहे थे और बाबा रामदेव ने तो इसकी विश्‍वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिये थे. पर अब वे दोनों ही अपनी बात से पलटते हुए टीका लगवाने को तैयार हो गये हैं. यानि की पहले इनकार और अब इकरार.

बाबा रामदेव ने डाक्‍टर्स को बताया देवदूत

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि वह कोरोना का टीका लगवाएंगे. इसके साथ ही बीते कई दिनों से माडर्न मेडिसिन और डॉक्टर्स पर निशाना साधने वाले बाबा रामदेव ने कहा कि अच्छे डॉक्टर देवदूत के समान होते हैं. बाबा रामदेव ने खुद टीका लगवाने का ऐलान करने के साथ ही अन्य लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की है. स्‍वामी रामदेव ने कहा कि योग और आयुर्वेद के साथ ही टीका भी लेना जरूरी है. बाबा रामदेव का देवदूत वाला यह बयान डॉक्‍टर्स और उनके बीच चल रहे वाकयुद्ध को खत्‍म करने के एक पहल के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही रामदेव ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देश के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाए जाने का ऐलान करने की सराहना की है.

माडर्न मेडिसिन प्रैक्‍टीशनर्स के खिलाफ की थी टिप्‍पणी

बाबा रामदेव माडर्न मेडिसिन प्रैक्‍टीशनर्स को लेकर टिप्पणी के चलते विवादों में थे. यही नहीं आईएमए की ओर से उन्हें नोटिस भी भेजा गया था. बाद में हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन के हस्‍तक्षेप पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी, लेकिन फिर से कई बयान देकर एलोपैथी पर सवाल उठाए थे. लेकिन अब रामदेव की ओर से वैक्सीन लेने और डॉक्टरों को देवदूत बताने के बाद से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ उनका विवाद समाप्त हो सकता है. हाल ही में रामदेव ने कहा था कि उनका विवाद डॉक्टरों से नहीं है, वे तो इस धरती के लिए वरदान हैं. उनका कहना था कि उनकी जंग दवा माफियाओं के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए हवाई सफर आसान

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)