GST का जश्न मना रहा है बाटी चोखा

0

30 जून रात के 12 बजे देश में एक ऐसा बिल लागू होने वाल है जिसका जश्न संसद भवन में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला है। ऐसे में कुछ व्यापारी और राजनीतिक पार्टियां इस जीएसटी बिल का जोर-शोर के साथ विरोध कर रही हैं। वहीं पूरे देश में अपने स्वाद से लोगों को दीवाना बना चुका बाटी चोखा रेस्टोरेंट इस जश्न को बड़ी धूमधाम से मना रहा है। बाटी चोखा जीएसटी का स्वागत एक नए अंदाज में कर रहा है, जिसमें वो रेस्टोरेंट में आए मेहमानों को जीएसटी से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही अपने मेहमानों के साथ पटाखे और गुब्बारे फोड़ रहा है।

बाटी चोखा रेस्टोरेंट जीएसटी का मना रहा है जश्न

लखनऊ शहर में खुला फेमस रेस्टोरेंट बाटी चोखा देश के इस जश्न को पूरी तैयारी के साथ मना रहा है। बाटी चोखा लखनऊ सहित अपने बनारस और कलकत्ता में खुली ब्रांचों में भी इस जीएसटी बिल के स्वागत की तैयारी कर रहा है। बाटी चोखा लोगों के बीच ये संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहा है कि जिस जीएसटी बिल को सरकार लागू करने जा रही है, उससे देश के सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा।

बाटी चोखा रेस्टोरेंट की इस पहल से ऐसा लगता है कि जिस तरह से ये रेस्टोरेंट जीएसटी का समर्थन करते हुए इसे एक जश्न की तरह मना रहा है उसी तरह उन लोगों को भी आगे आकर इस नए भारत के साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए जो इसका विरोध कर रहे हैं।

बाटी चोखा रेस्टोरेंट जीएसटी के जश्न को एक यादगार पल के रुप में समेटना चाहता है इसीलिए बाटी चोखा देश की सरकार और जनता के साथ इस नए भारत के बनने में हिस्सेदार बन रहा है। जो कि एक सराहनीय कार्य है।

क्या है जीएसटी :

जीएसटी के लागू होने से हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक टैक्स लगेगा यानी वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह एक ही टैक्स लगेगा। आम भारतवासी को जीएसटी से सबसे बड़ा फायदा होगा कि पूरे देश में सामान पर देश के लोगों को एक ही टैक्स चुकाना होगा। यानी पूरे देश में किसी भी सामान की कीमत एक ही रहेगी। वर्तमान में वस्तुओं पर भिन्न प्रकार के टैक्स लगते हैं।

Also read : गोरक्षकों पर मोदी का बयान सिर्फ पाखंड है : ओवैसी

सभी कर हो जाएंगे समाप्त :

इसके लागू होते ही केंद्र को मिलने वाली एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स सब खत्म हो जाएंगे। राज्यों को मिलने वाला वैट, मनोरंजन कर, लक्जरी टैक्स, लॉटरी टैक्स, एंट्री टैक्स, चुंगी गैरह भी खत्म हो जाएगी।

टैक्स भरना होगा आसान :  

जीएसटी आने के बाद टैक्स का ढांचा पारदर्शी होगा और असमानता नहीं होगी। काफी हद तक टैक्स विवाद कम होंगे। जीएसटी लागू होने से ढेरों टैक्स कानून और रेगुलेटरों का झंझट नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More