”इस्लाम के अपमान” के बदले में बीटेक छात्र ने किया बस कंडक्टर का सर क़लम
आरोपी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यूपी के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने बस कंडक्टर की गर्दन काट दी और बस से उतरकर फरार हो गया. इसके बाद बस में मौजूद लोगों ने पीड़ित कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वही हमले के बाद आरोपी छात्र का खुद से रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह अपना गुनाह कबूल करते हुए फक्र जाहिर करता नजर आ रहा है.
आरोपी ने हमले की बताई ये वजह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आरोपी छात्र के वीडियो में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए कहा है कि, कंडक्टर ने इस्लाम धर्म का अपमान किया है, जिसकी वजह से उसने कंडक्टर का सर गर्दन से अलग कर दिया है.” इस सबके बीच पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयोग किया गया हथियार वापस लेने के दौरान आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र ने पुलिस पर फायर कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी युवा के पांव में गोली लगी। आरोपी का इलाज आरएन अस्पताल में प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस मामले को देख रही है.
UP : प्रयागराज में "इस्लाम के अपमान" पर https://t.co/pSLoLqA6Jq के छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर की काटी गर्दन
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल…
@Uppolice @prayagrajpolice
#Prayagraj #UttarPradesh #LarebHashmi pic.twitter.com/aX5mtnIwgV— Journalist Cafe (@journalist_cafe) November 25, 2023
”जमात अभी जिंदा है..!”
यूपी के प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस में इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराए को लेकर बहस हो गयी थी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि, इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर धारदार चापड़ से हमला कर दिया. बस में चारों तरफ खून ही खून बह गया और हमले में घायल हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर चोट आई.
इलेक्ट्रॉनिक बस प्रयागराज नैनी इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर पहुंचते ही आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया. छात्र बस से उतर गया, जब तक बस में बैठे अन्य छात्र कुछ समझ पाते तब तक आरोपी छात्र बस से उतर कर फरार हो गया. हालांकि, बस में मौजूद छात्रों के अनुसार, आरोपी छात्र ने बस से उतर कर भागते हुए छात्र अल्लाह हु अकबर और जमात अभी जिंदा है का नारा भी लगा रहा था. वीडियो में आरोपी इंजीनियरिंग छात्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भी नाम लेता है.
ALSO READ : किशोरी का अश्लील फोटो वायरल करनेवाला गिरफ्तार
पुलिस पर किया हमला
दूसरी ओर, पुलिस ने लारेब हाशमी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया. यहां उससे हथियार और अन्य सामान की रिकवरी की जा रही थी कि आरोपी ने अपने पास छिपाकर रखी गन से पुलिस पर गोली मार दी. पुलिसकर्मी बच गए, लेकिन जवाबी कार्रवाई में आरोपी लारेब हाशमी के पांव में गोली लगी. आरोपी को पुलिस ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है, शुरूआती जांच में यह विवाद बस के किराए को लेकर हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आरोपी कहता है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह को गलत कहा था, इसलिए मैंने उसे पर हमला किया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया है , ”आज सुबह 9 बजे के करीब शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में छात्र लारेब हाशमी (20) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज ने बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) को पहले टिकट के पैसे लेने पर चापड़ से मारकर घायल कर दिया है. घायल कंडक्टर को बस स्टॉफ ने तुरंत SRNN अस्पताल ले जाया. लापता अभियुक्त लारेब हाशमी को पुलिस ने चांडी बंदरगाह के पास से गिरफ्तार किया है.”