आजम खान को सपरिवार रामपुर कोर्ट ने 3 दिन के लिए भेजा जेल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2 मार्च तक के लिए आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह व पत्नी ताज़ीन फातिमा को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया है।
रामपुर के एडीजी 6 अदालत में आज आजम खान अपने परिवार के साथ पेश होने पहुंचे थे। पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे।
गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया। अब तक सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमे भी दर्ज है।
परिवार पर सैकड़ो मुकदमे-
2017 में योगी सरकार बनने के बाद से आजम खान व उनके परिवार पर सैकड़ो मुकदमे लगाए गए जिनमें कई मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था जिस पर आजम खान के कई बार से गैर हाजिर होते रहे।
उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत न मिलने के कारण उनको हाजिर होने पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: मंदिर व मस्जिद के सहारे पेश करें सद्भाव की मिसाल : आजम खान
यह भी पढ़ें: आजम खान को बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद्द