‘बाला’ की कहानी चुराने के आरोप में फंसे आयुष्मान खुराना, केस दर्ज
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना पर उनकी आगामी फिल्म ‘बाला’ की स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगा है। बता दें कि डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के असिस्टेंट रहे कमल चंद्रा ने आयुष्मान खुराना समेत फिल्म के मेकर्स दिनेश विजन और अमर कौशिक पर अपनी फिल्म ‘विग’ की कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए बाॅम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया हैं।
आयुष्मान समेत बाला के मेकर्स पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप:
बॉलीवुड में स्टोरी आइडिया चुराने का मामला बढ़ता जा रहा है, जहाँ हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘खानदानी शिफाखाना’ पर अमिताभ पाराशर ने चोरी के आरोप लगाते हुए उनकी फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ की कहानी बताई थी, वहीं अब आगामी फिल्म ‘बाला’ के अभिनेता, निर्माता और मेकर्स पर चोरी के आरोप के साथ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के असिस्टेंट रहे कमल चंद्रा ने लगाया आरोप:
कमल चंद्रा ने दावा किया कि वे अपनी कहानी ‘विग’ के लिए लेखकों की टीम के साथ पिछले दो तीन साल से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। कमल के मुताबिक उन्होंने राइटर्स की टीम के साथ डेढ़ साल पहले आयुष्मान से ‘विग’ की कहानी शेयर की थी। उनकी इस कहानी का नायक गंजा होता है जो समाज के ताने सुनते-सुनते एक बड़े काम को अंजाम देने की ठान लेता है।
आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म है ‘बाला’
जिसके बाद आयुष्मान को यह कहानी पसंद आई थी और उन्होंने कमल से मीटिंग फिक्स भी कराई थी। हालाांकि, दोनों कभी मिले नहीं। कमल ने बताया कि कई महीनों तक वे आयुष्मान का फॉलो अप लेते रहे मगर उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया।
बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज:
जिसने बाद आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बाला’ की अनाउंसमेंट हुई। कमल के मुताबिक ‘बाला’ की कहानी ‘विग’ के ही आइडिया पर बेस्ड है। इस पर कमल ने दिनेश, आयुष्मान और डायरेक्टर अमर कौशिक को लीगल नोटिस भेजा। वहीं नोटिस का सही जवाब ना मिलने पर शुक्रवार को कमल ने तीनों के खिलाफ हाई कोर्ट में केस फाइल कर दिया।
मामले में निर्माता दिनेश विजन का कहना है कि कमल चंद्रा की स्टोरी से हमारी स्टोरी काफी अलग है। दोनों में समानता के आरोप बेबुनियाद हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)