अयोध्या दीपोत्सव 2022: 14 लाख दीयों से रौशन होगी रामनगरी, बनेगा नया रिकॉर्ड, तैयारी में जुटा पर्यटन विभाग
भगवान श्री राम की जन्मभूमि में इस साल छठा दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस बार का दीपोत्सव और भी ज्यादा भव्य होने वाला है जोकि एक नया रिकॉर्ड बनाएगा. यूपी के अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर 14 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के पहले पर्यटन विभाग रामनगरी में दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में जुट चुका है. बीते 5 वर्षों में दीपोत्सव में अवध विश्वविद्यालय ने 4 विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. इस बार अवध विश्विद्यालय अपना ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी में है.
अयोध्या के नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा
‘दीपोत्सव पिछली बार भी ऐतिहासिक हुआ था और इस बार भी और ऐतिहासिक होगा. साल 2022 में दोबारा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार बनी है, इस बार बहुत उत्साह है, उमंग है और अयोध्या वासी, संत-महंत और पूरे देश दुनिया के लोग इस ऐतिहासिक पल को देखना चाहते हैं. निश्चित रूप से इस बार 14 लाख दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे. हर चौराहे को सजाया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे. एलईडी टीवी के माध्यम से चौराहों पर उन कार्यक्रम का प्रसारण होगा. इस तरह से भव्य और दिव्य दीपोत्सव होगा.’
पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा
‘शुरू से ही पर्यटन विभाग इस आयोजन का मुख्य रूप से कर्ताधर्ता रहा है और अभी भी पर्यटन विभाग मुख्य भूमिका में है. दीपोत्सव में टेंट का काम होता है, लेजर शो होता है, फायर वर्क होता है या फिर सरयू आरती होती है. इन सारे कामों को पर्यटन विभाग कराता है. निदेशालय के माध्यम से टेंडर निकल गया है. शिल्पा हॉट लगाने की मीटिंग हुई थी, उसके लिए जगह खोजी जा रही है. जगह मिलते ही उसको लगाया जाएगा.’
बता दें भव्य दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राम की पैड़ी पर साफ-सफाई काम शुरू हो गया है. राम की पैड़ी पर विस्तारित किए गए नए घाटों पर भी दीपक जलाए जाएंगे. दीपोत्सव को लेकर वहां के लोग उत्साहित हैं, क्योंकि रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. ऐसे में दीपोत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इस बार लेजर शो, वाटर शो, आतिशबाजी और विदेशी रामलीला का मंचन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा.