अयोध्या : सुन्नी वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला, SC में नहीं दायर करेगा पुनर्विचार याचिका
अयोध्या मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को हुई बैठक में 7 में से 6 सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन नहीं दाखिल करने की बात रखी है।
बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने का फैसला लिया है।
यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक में 6 सदस्यों ने रिव्यू पिटीशन दाखिल न करने के पक्ष में रहे।
एक सदस्य अब्दुल रज्जाक खान पिटीशन दाखिल करने के पक्ष में रहे।
बहुमत का फैसला है कि सुन्नी बोर्ड रिव्यू पिटीशन नहीं दाखिल करेगा।
हालांकि, इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई कि मस्जिद के लिए 5 एकड़ की जमीन ली जाएगी या नहीं।
अयोध्या मामले पर सुप्रीम फैसला-
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाया।
पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने रामलला के हक में निर्णय सुनाया।
राम मंदिर बनाने के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाने के निर्देश दिए।
नई मस्जिद बनाने के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन देने के भी निर्देश
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुना दिया।
पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने विवादित जमीन पर रामलला के हक में निर्णय सुनाया।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अयोध्या में मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को तार्किक नहीं माना