रच गया इतिहास : पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव
प्रधानमंत्री ने राममंदिर की आधारशिला रख दी है। पूजा सम्पन्न हो गई है। अयोध्या में राम मंदिन भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त में आधारशिला को रखा। यहां पीएम मोदी ने शिला रखने के बाद भूमि को प्रणाम भी किया।
इस दौरान मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग ही रहे।
इससे पहले हनुमानगढ़ी जाकर उन्होंने भगवान बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। इस तरह अब रामलला के दर्शन के साथ ही उनका सालों का इंतजार खत्म हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात वृक्ष का रोपण किया।
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह के लिए भारी सुरक्षा के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 150 युवा, कोविड-मुक्त पुलिसकर्मियों के एक चयनित बल के साथ, उनकी सुरक्षा का आंतरिक घेरा बनाया गया है।
लाइव: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन। #JaiShriRam https://t.co/2p7hB7gmBu
— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
यह भी पढ़ें: 3.51 लाख दीयों से जगमगाया अयोध्या, अब बस भूमि पूजन का इंतजार…
यह भी पढ़ें: अयोध्या में हर अतिथि को भेंट में दिया जाएगा चांदी का सिक्का
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]