आप मुझे योद्धा या विद्रोही कहे, मै ऐसी ही हूं : कंगना
बॉलीवुड राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री कंगना रनौत ने आपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ के संवाद और कहानी लेखन को लेकर उठे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कह कि लेखक अपूर्व असरानी ने ही उन्हें संवाद लेखन का श्रेय लेने के लिए कहा था।
कंगना ने मंगलवार को यहां फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान यह कहा। अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि अपूर्व को इसके लिए श्रेय नहीं दिया गया, लेकिन यह गलतफहमी है। हमने उसी प्रकार कॉन्ट्रैक्ट बनाया, जैसा वे चाहते थे। बल्कि अपूर्व ने ही मुझे संवाद लेखन का श्रेय लेने के लिए कहा था।”
read more : ‘बात’ नहीं अब होगा सीधे ‘एक्शन’
जीवन के हर कदम पर अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ा
यह विवाद तब उठा, जब फिल्म के पोस्टर में कंगना का नाम सह-लेखक के रूप में लिखा दिखाई दिया। अपूर्व ने फेसबुक पर इसे लेकर आपत्ति उठाई और अनुचित श्रेय लेने के लिए अभिनेत्री की निंदा की।अभिनेत्री ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे जीवन के हर कदम पर अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ा। मैं ताउम्र यह करती रही हूं। आप चाहे मुझे योद्धा कह सकते हैं या विद्रोही, मैं ऐसी ही हूं।”यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।
read more : डिफेंस थोड़ा कमजोर है, हम टैकल में ज्यादा सफल नहीं : अजय
मुझे लड़ाकू, बागी और ना जाने क्या-क्या समझते और कहते होंगे
आपमें से कई लोग मुझे लड़ाकू, बागी और ना जाने क्या-क्या समझते और कहते होंगे, मगर अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है… मैं अपना हक हासिल करने में यकीन करती हूं। फिर चाहे मुझे उसे लड़कर ही क्यों ना हासिल करना पड़े।’’हाल ही में एक खबर आई थी कि ‘सिमरन’ के लेखक अपूर्व इसरनी के साथ-साथ कंगना रनौत को फिल्म लेखन का श्रेय मिलेगा और वो भी अपूर्व से पहले। इसे लेकर अपूर्व ने आपत्ति उठाते हुए एक लेखक का हक छीनने के इल्जाम कंगना पर लगाए थे और इस मसले पर काफी विवाद भी हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)