फेसबुक लाइव पर रो पड़ी ये मॉडल, ‘दोस्तों ने किया रेप’
सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो इन दिनों ट्रेंड कर रहा है जोकि एक मॉडल के साथ हुई दरिंदगी का है। वीडियो में मॉडल अपनी आपबीती बताते हुए रो पड़ी। मॉडल के मुताबिक रेप करने वाले कोई गैर नहीं बल्कि उसके अपने दोस्त थे जो शराब पिलाकर उसका जिंदगी बर्बार कर दिया।
Also read: देखें वीडियो, ऐसा स्टंट नहीं देखा होगा पहले
मामला 2012 का है, ऑस्ट्रेलियाई मॉडल अदाऊ मोर्नियांग ने फेसबुक लाइव पर बताया कि उनका जन्म दक्षिण सुडान में हुआ लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में ही पली-बढ़ी। अदाऊ के मुताबिक जब वह 17 साल की थी तो अपने बेहद खास दोस्तों के साथ एडिलेड में थी। वह उन बहुत भरोसा करती थी, शायद तभी उनके साथ गई थी। लेकिन उन दोनों ने दोस्ती में जो किया वह उसे आज भी नहीं भूल पाती है।
फेसबुक लाइव में भावुक हुई मॉडल ऑस्ट्रेलियाई मॉडल ने आपबीती सुनाते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा, रेप के बाद मैं खुद को बेकार मानने लगी थी। रेप के बाद मैं पूरी तरह टूट चुकी थी। मेरा शरीर सुन्न हो गया था। मैं खुद को बेकार मानने लगी थी, कि इसी वजह से मेरे करीबी दोस्तों ने मेरा रेप किया।
अदाऊ ने वीडियो के जरिए अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर उसका रेप किया। उन्होंने बताया कि उन दिनों उनका प्रेमी से ब्रेकअप हुआ था। इसी से बाहर आने के लिए वह दोस्तों के साथ गई थीं। दोस्तों ने कहा था कि उनके साथ शराब पीकर वह प्रेमी को भूल जाएगी। उनकी बातों में आकर अदाऊ ने शराब पी ली। शराब के नशे में उनके दोस्तों ने उनसे रेप किया।