ऑस्ट्रेलिया ने निकाली पाक की अकड़…टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ

0

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज होबार्ट के बेलरीव ओवल में खेला गया. आज खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने मेजबान के लिए 117 रन का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज 11.2 ओवर में प्राप्त कर लिया.

पाक का हुआ सूपड़ा साफ़…

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सीरीज में 3-0 से सूफड़ा साफ़ कर दिया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाक से वनडे सीरीज में मिली हार का भी बदला लिया है. बता दें कि टी20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था. अब टी-20 सीरीज में पाकिस्तानी ने 2-1 से जीता था. अब टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम चारों खाने चित हो गई.

ALSO READ : जाट के बदले जाट…आतिशी ने गहलोत की जगह राघवेंद्र शौकीन को बनाया मंत्री

मार्क्स स्टोइनिस ने काटा ग़दर…

बता दें कि, रनचेज ऑस्ट्रेलिया के लिए मरकुस स्टोइनिस ने ग़दर काटा. स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ 27 गेंदों में 61 रन बनाए. वहीँ, कप्तान जोश इंग्लिस ने चार चौकों की मदद से 24 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी टीम के लिए तेज गेंदबाजों शाहीन आफरीदी, जहांदाद खान और अब्बास आफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया.

ALSO READ : ब्रेकअप के दौरान गलती से भी न करें ये गलतियां…

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम…

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. 6.4 ओवर में पाक ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे लेकिन, वहीँ, अंतिम 9 विकेट महज 57 रन पर ही खो गए. इसके बाद पाक की पूरी टीम 117 रन बनाकर आलआउट हो गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More