भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का ‘डर्टी गेम’ : मैच पलटने के लिए स्टीव स्मिथ ने किया ऐसा, वीडियो वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खूब सुर्खियों में है। अभी नस्लीय टिप्पणी वाला मामला शांत हुआ भी नहीं था कि अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के ‘डर्टी गेम’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पिच पर ‘डर्टी गेम’ खेलते नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनका ध्यान भंग करने की कोशिश की।
यहां देखें वायरल वीडियो-
After drinks break Aussie comes to shadow bat and scuffs out the batsmen's guard marks.
Rishabh Pant then returns and has to take guard again.#AUSvIND #AUSvsIND #AUSvINDtest pic.twitter.com/aDkcGKgUJC
— Cricket Badger Podcast / James Buttler 🏏🦡🇺🇦 (@cricket_badger) January 11, 2021
पांचवें दिन ड्रिंक के समय स्टीव स्मिथ चुपके से पिच पर आए और बल्लेबाज के मार्क लेने वाली जगह को जूते से कुरेदने लगे। हालांकि बाद में जब पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अंपायर से पूछकर दोबारा मार्क सेट किया।
स्मिथ के इस घटिया हरकत वाली वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वैसे तो वीडियो में खिलाड़ी का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन जर्सी पर 49 नंबर दिखा। इस नंबर की जर्सी स्मिथ पहनते हैं।
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन, गावस्कर-तेंदुलकर सरीखे दिग्गजों के क्लब में मिली जगह
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को किया ‘कुबूल’ ! रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)