इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बहराइच जिले के एसपी विपिन कुमार मिश्र और एक नानपारा कोतवाली के प्रभारी डीके श्रीवास्तव के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है। इस ऑडियो में नानपारा कोतवाल रहे डीके श्रीवास्तव ने एसपी विपिन कुमार मिश्र पर गालियां देने का आरोप लगाया है। इस दौरान दोनों के बीच गाली देने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। कोतवाल ने इस मामले की शिकायत डीआईजी से की है।
कोतवाल और एसपी के बीच हुई नोकझोंक
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात गोलीकांड की घटना के बाद नानपारा कोतवाल रहे डीके श्रीवास्तव को लाइन हाजिर किया गया था। वायरल ऑडियो में घटना के दूसरे दिन कोतवाल और एसपी के बीच हुई नोकझोंक में यह बात सामने आई कि एसपी ने कोतवाल को गाली दी थी, जिससे कोतवाल आहत थे।
इसके बाद उन्होंने एसपी को फोन कर गाली देने पर विरोध जताया। जिसको लेकर दोनों में तीखी झड़प भी हुई। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वारयल हो रहे ऑडियो में भाषा की मर्यादा तार-तार होती सुनाई पड़ रही है।
डीआईजी और कोतवाल के बातचीत का ऑडियो भी वायरल
वहीं यह मामला देवीपाटन मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तक पहुंच गया। डीआईजी और कोतवाल के बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एसपी की गाली से आहत कोतवाल ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा कि चाहे कोर्ट जाना पड़े तो जाऊंगा।
देवीपाटन मंडल के डीआईजी देवीपाटन मंडल के मुताबिक, कोतवाल ने एसपी के गाली देने की शिकायत की है। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Audio Viral: सिपाही से बोले एसपी अभिषेक सिंह- तुम्हारी छाती पर चढ़कर गोली मारू तुम्हें मैं…
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: जानिए, कौन थे 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच कर NIA को पहचान दिलाने वाले IPS संजीव कुमार सिंह?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)