मलेशिया भागने की तैयारी में घोसी से गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय!

0

रेप के आरोपी घोसी लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार अतुल राय के मलेशिया भागने की आशंका है। इसे देखते हुए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के डर से अतुल राय मलेशिया भागने की फिराक में है। इस बात की पुष्टि एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने की है। इस बीच वाराणसी की लंका पुलिस ने अतुल की कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

17 मई को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई-

बता दें कि बलिया निवासी यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की तहरीर पर बीते 1 मई को अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन कोई राहत नहीं मिली।

अब गठबंधन प्रत्याशी ने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में एससी 17 मई को सुनवाई करेगा।

असमंजस में मतदाता-

बता दें कि घोसी लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में जुटे हैं लेकिन अतुल राय फरार चल रहें हैं। इस वजह से मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: घोसी गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ वारंट जारी

यह भी पढ़ें: नसीमुद्दी सिद्दीकी समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More