ध्यान दें… आज से बदल गए यह नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर
सीधा असर मोबाइल और ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया
इस सरकार में हर माह की 1 तारीख कई बदलाव लेकर आती है जो रोजमर्रा की चीजों के साथ आम आदमी के जेब का बोझ बढ़ा देती है. ऐसे में आज से यानि 1 सितम्बर से कई चीजों में बदलाव हो रहे हैं. इसमें आपके ऑनलाइन पेमेंट से लेकर आपके बैंक खतों में भी बोझ बढ़ने का नियम है. इसमें गूगल, आधार कार्ड और ट्राई के नियम शामिल हैं, जिसका सीधा असर मोबाइल और ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल यूजर्स पर पड़ने वाला है.
आज से बंद होंगे यह फर्जी एप…
गौरतलब है कि सरकार ने आज से देश में कई परिवर्तन कर दिए हैं. इसके बाद 1 सितंबर से फर्जी ऐप्स बंद हो जायेंगे. गूगल के मुताबिक आज से हजारों की संख्या में ऐसे फर्जी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है. जिन ऐप्स को हटाया जाएगा, उसमें लो क्वॉलिटी ऐप्स मौजूद हैं. यह ऐप्स मैलवेयर का सोर्स हो सकते हैं. गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर से नया नियम लागू किया गया है. ऐसे में दुनियाभर के एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को काफी राहत मिलने वाली है जो गूगल की प्राइवेसी और प्राइवेसी के लिए शानदार साबित हो सकता है.
फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा…
TRAI के नए नियम के मुताबिक 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल सकता है. हालांकि इससे आपके बैंकिंग मैसेज और ओटीटी पर असर पड़ सकता है. मतलब यह मैसेज मिलने में देरी हो सकती है, जिससे ऑनलाइन पेमेंट और बैंकिंग लेनदेन पर असर पड़ सकता है. ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल को 1 सितंबर से अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. इससे ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी में दिक्कत हो सकती है.
ALSO READ: JDU को झटका! केसी त्यागी ने दिया इस्तीफ़ा, राजीव रंजन को मिला जिम्मा…
ALSO READ: Vande Bharat Express: तीन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत , सफर होगा बेहद आसान
14 सितंबर तक फ्री आधार अपडेट
बता दें कि UIDAI ने मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है. ऐसे में मोबाइस यूजर्स घर बैठे ऑनलाइन 10 साल पुराने आधार कार्ड को उपडेट करा पाएंगे. फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा My Aadhaar पोर्टल से मिलेगी. मोबाइल यूजर्स आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए 50 रुपये चार्ज किये जाते हैं.