वाराणसी के शिवपुर में बैंक का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास
वाराणसी का शिवपुर थाना क्षेत्र इस समय चोरों का हब बन चुका है. चोर बंद मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. घरों के ताले को तोड़कर उसमें से नकदी के अलावा जेवरात समेत अन्य सामान पार कर देते रहे हैं. यही नहीं अगर घरों में गृह स्वामी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल कर लेकर चले जाते हैं. पुलिस की सुस्त कार्य प्रणाली का फायदा उठाकर चोरों ने इस बार बैंक में ही हाथ खोलने का प्रयास किया. चोरों ने मंगलवार की रात बैंक आफ इंडिया की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोरों को कामयाबी नहीं मिली.
Also Read : वाराणसी: वंदे भारत एक्सप्रेस में झरने की तरह बहा पानी
स्ट्रांग रूम नहीं खुला
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के बड़ालालपुर स्थित नटिनिया दाई मंदिर के पास बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. देर रात चोर बाउंड्री फांदकर बैंक परिसर में घुसे और शीशा तोड़ने के बाद खिड़की का ग्रिल काटकर बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गये. स्ट्रांग रूम में रखी अलमारी की कुंडी को तोड़ा फिर भी अलमारी न खुलने पर निराश चोर भाग निकले. इस बीच बुधवार की सुबह जब बैंक खुला तो घटना की जानकारी हुई. शाखा प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने पुलिस को लिखित सूचना दी. सूचना पर शिवपुर पुलिस ने मौका मुआयना किया. स्थानीय लोगो में चर्चा होती रही कि चोरो को पुलिस का कोई डर नही रह गया है. वे बुलंद हौसले के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
एएनएम की दो छात्राओं में जमकर मारपीट
वाराणसी के बड़ागांव स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की दो छात्राओं के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों छात्राओं का उपचार दीन दयाल अस्पीताल में कराया गया. बता दें कि प्राथमिक स्वादस्य् ष केंद्र बड़ागांव में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. यहां छात्राएं एएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं. इन्हीं में शामिल बांदा निवासी छात्रा आंचल और बलिया की फरजाना आज बुधवार की सुबह प्रशिक्षण केंद्र की मेस में खाना खाने जा रही थीं. इस बीच रास्ते में ही दोनों आपस में मारपीट करने लगीं. एक दूसरे पर दोनों ने जमकर हाथ पैर चलाए जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशिक्षण केंद्र के लोगों ने किसी तरह दोनों को अलग किया और बाद में दीन दयाल अस्पलताल पहुंचाया. बताते हैं कि एक छात्रा ने नहाने के लिए नल के नीचे बाल्टी लगाई थी. पानी भरा देखकर दूसरी छात्रा ने उसका इस्तेमाल कर लिया. इसी को लेकर दोनों ने विवाद हुआ और कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी.