सोमालिया : 2 रेस्तरां पर हमला, 17 की मौत 26 घायल
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के दो रेस्तरां में बुधवार को हुए हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, आपात टीम ने 17 शवों के मिलने की पुष्टि की है लेकिन अंधेरे की वजह से बचावकार्य रोक दिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से भरी कार को लेकर होदान जिले के पोश रेस्तरां में जा घुसा और उसमें विस्फोट कर दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद बंदूकधारियों के एक समूह ने पोश रेस्तरां के पास पिजा हाउस में गोलीबारी की।
Also read : कश्मीर : संदिग्ध परिस्थितियों में बीएसएफ जवान की मौत…
पुलिस के मुताबिक, पिजा हाउस से भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी जा सकती हैं। यहां कुछ लोगों को बंधक बनाया गया है।
आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)