विपक्ष के गलत नैरेटिव पर करें प्रहार – जेपी नड्डा

-गरीब बस्तियों में जाएं, उनसे करें खुलकर बात

0

वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार की रात महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय में चुनाव संचालन कमेटी के साथ बैठक की. इस दौरान सभी से अब तक हुई चुनावी तैयारियां की समीक्षा की. उन्होंने सकारात्मक राजनीति पर बल दिया. मोदी सरकार के किए विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.

जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के गलत नैरेटिव पर हमला करना है. गरीब लोगों की बस्तियों में जाना है. उनसे खुलकर बात करनी है. दावे के साथ कहना है कि जब तक मोदी हैं, भाजपा है तब तक दलितों व पिछड़ों के आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता है. कहा कि यदि आप कुछ नहीं बोलेंगे तो विपक्ष के गलत नैरेटिव से उसके मन में आशंका घर कर सकती है. इसलिए उनके घरों तक जाकर अपनी बात रखनी होगी. इस मसले पर चर्चा करनी होगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विपक्ष के साथ नहीं हो रहा है बल्कि अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए हो रहा है. इसलिए हम लोगों को रिकॉर्ड मतों से पीएम मोदी को जीत दिलानी है. इसलिए आप लोगों में अति आत्मविश्वास नहीं होना चाहिए.

करें मोदी सरकार के विकास की बात

यह चुनाव एक तरफा है यह भावना नहीं आनी चाहिए. खुद का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी. हर लोगों को जोड़ना होगा. एक, दो या तीन बार भी उस किसी इलाके में पहुंचना है तो इसमें परहेज नहीं करें. लक्ष्य यही होनी चाहिए कि उस इलाके का कोई भी घर नहीं छूटना चाहिए. इसकी निगरानी करनी होगी. कहा कि हमने 370 व तीन तलाक खत्म किया. हम सकारात्मक राजनीती करते हैं.

विपक्ष नकारात्मक राजनीती करता हैं. वे कहते हैं कि हम सरकार में आये तो जम्मू-कश्मीर में 370 बहाल कर देंगे. तीन तलाक कानून खत्म कर देंगे. विपक्ष के ऐसे की भी गलत मंसूबे पर प्रहार करना है. जनता को बताना है कि जब तक मोदी व भाजपा है. न तो धर्म के आधार पर आरक्षण मिलेगा आउट न ही जनहित व देशहित में लिए फैसले खत्म होंगे.

Also Read: LokSabha Election 2024: छठे चरण का मतदान आज, 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी 

जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग

जेपी नड्डा ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई लोगों को गुमराह न करे. इसके लिए जमीनी स्तर से सही रिपोर्टिंग होनी चाहिए. इसके लिए बेहतरीन निगरानी व क्रियान्वन होना चाहिये. तभी निचले स्तर पर रणनीति के तहत कार्यकर्ता कार्य सकेगा. जब वह जमीनी पर रणनीति के तहत कार्य करेगा तो सही रिपोर्टिंग होगी.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More