आतिशी होंगी दिल्ली अगली सीएम…

0

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर मुहर लग गयी है. जिसके साथ ही अब दिल्ली की अगली सीएम आतिशी होने वाली है. आज हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम को मंजूरी दे दी गयी है, इस बैठक में सीएम केजरीवाल द्वारा आतिशी के नाम का प्रस्ताव दिया गया था, जिसपर सभी विधायकों ने सहमति जताई है और इसके साथ ही इस बात का निश्चय हो गया है कि, अगली सीएम आतिशी ही होगी. वही सीएम केजरीवाल आज शाम को अपना इस्तीफा एलजी को सौंप देंगे.

विधायक दल की नई नेता बनी आतिशी

विधायक दल की बैठक ने आतिशी को विधान दल का नेता चुना है, अरविंद केजरीवाल ने ही बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा था. आतिशी के नाम का भी विधायकों ने स्वागत किया है और आतिशी को अगला सीएम चुना है. इसके साथ ही आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ इस हफ्ते ले सकती हैं,आतिशी आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. अरविंद केजरीवाल उनके करीबी दोस्त हैं. आतिशी को मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय सहित कई महत्वपूर्ण पद मिले थे, वह दिल्ली के कालकाजी से विधायकों में से एक रही है.

जानें कौन है आतिशी

आपको बता दें कि आतिशी को आम आदमी पार्टी में एक वरिष्ठ नेता मानी जाती है. कहते है कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता की रूप में अपने जीवन में सार्वजनिक राजनीति की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से राजनीति की शुरुआत की. आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में काम कर रही हैं.आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है.

Also Read: पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी में शुरू होगा ”सेवा पखवाड़ा”, जानें क्या होगा खास..?

कैसा रहा राजनीतिक सफर

बता दें कि आतिशी ने दिल्ली में 2012 में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की खिलाफ राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी की नींव रखने वाले लोगों में शामिल रही. कहा जाता है कि पार्टी को आज इस मुकाम तक पहुँचाने में आतिशी का अहम् रोल रहा है जिसके चलते उन्हें यह मौका मिला है. इतना ही नहीं उन्हीने 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और वह हार गयी उसके बाद 2020 में विधायकी का चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर सरकार में मंत्री बनी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More