महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर भी आज ही वोटों की गिनती होगी।
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनावों की मतगणना आज हो रही है। मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरु हो गया है।
यह देखें रिजल्ट-
मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।
स्ट्रांग रूम खोलने से लेकर परिणाम की अंतिम घोषणा होने तक संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।
चुनाव आयोग के परिणाम results.eci.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
मतगणना केंद्रों में खास तैयारी-
देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के लिए भी आज ही मतगणना हो रही है।
इसको लेकर सभी मतगणना केंद्रों में खास तैयारी की गई है।
मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा के मतगणना केंद्रों पर 14-14 टेबलें लगाई गई हैं।
मतगणना का काम 14 से 16 राउंड में पूरा होगा।
यह भी पढ़ें: UP विधानसभा उपचुनाव: 11 सीटों पर 109 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)