…तो इस वजह से ASP राजेश साहनी ने की खुदकुशी
लखनऊ के ATS मुख्यालय पर तैनात ASP राजेश साहनी की आत्महत्या करने के बाद से महकमें में काफी हड़कम्प मच गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि काम के दबाव में आकर उन्होंने आत्महत्या की है। घटनास्थल पर सभी अधिकारियों के साथ उनका परिवार भी पहुंच गया है।
काम का था काफी दबाव
ASP राजेश साहनी सुसाइड मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक ऑफिस में काम के दबाव में आकर उन्होंने खुदकुशी की। खबरों की मानें तो मंगलवार को उनकी छुट्टी थी लेकिन उसके बाद भी उन्हें ऑफिस बुलाया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि काम कि काम को लेकर वो काफी परेशान थे।
Also Read : यूपी ATS के एएसपी ने खुद को मारी गोली
आज दोपहर की आत्महत्या
एटीएस कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों के अनुसार राजेश साहनी दोपहर 12 बजे के करीब ऑफिस आए, करीब एक घंटे बाद अपने ड्राइवर से सर्विस रिवॉल्वर लाने को कहा। ड्राइवर के रिवॉल्वर देने के थोड़ी देर बाद ही राजेश साहनी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। वहां तैनात कर्मचारी जैसे ही राजेश साहनी के केबिन में पहुंचे तो देखा कि राजेश साहनी ने खुद को सिर में गोली मार ली थी और अपने कुर्सी पर मृत अवस्था में पड़े थे।
राजेश सहानी PPS-1992 बैच के अधिकारी हैं
बता दें कि एटीएस मुख्यालय के दोनों गेट बंद करा दिए गये हैं। राजेश साहनी काफी हंसमुख व्यवहार के थे। राजेश सहानी PPS-1992 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में यह लखनऊ स्थित ATS मुख्यालय में तैनात थे। यह मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले थे।