कांग्रेस-बीजेपी की पाकिस्तानी लड़ाई में कूदे ओवैसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाए गए कांग्रेस और पाकिस्तान के संबंध के मुद्दे पर एआईएमआईएम प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सच में ऐसा है तो पीएम को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस बारे में ऐक्शन लेने का आदेश देना चाहिए। दराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव की रैलियों में कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच के संबंधों के बारे में बोल रहे हैं। अगर उन्हें सच में ऐसा लगता है कि पाकिस्तान यहां हस्तक्षेप कर रहा है, तो उन्हें फौरन ऐक्शन लेना चाहिए।’
एनआईए से जांच कराएं पीएम मोदी
ओवैसी ने कहा, ‘पीएम मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस बारे में एक्शन लेने का आदेश देना चाहिए। वह क्यों नहीं गैरकानूनी गतिविधियों के अधिनियम या फिर एनएसए का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
Also Read : पोस्टर वॉर : अफजल का जो यार है, वो देश का गद्दार है
पीएम मोदी ने बैठक को लेकर साधा था निशाना
रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को उठाया और रैली में कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा था कि आखिर पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें क्यों की गई थीं। आखिर क्यों इसके बाद पाकिस्तान के उच्च पदों पर बैठे लोग गुजरात में पटेल को सीएम बनाने के लिए सहयोग की पहल कर रहे हैं।
साभार- नवभारत टाइम्स