12 घंटे में 10 बार नाश्ता कराया, लग रहा था आशीष मिश्रा अपने ससुराल गया है : असदुद्दीन ओवैसी
लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। इस हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी।
इसके बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना में भाजपा आशीष मिश्रा का बचाव कर रही है।
ओवैसी ने BJP पर लगाया आशीष मिश्रा को बचाने का आरोप-
उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्दोष सिख किसानों को कार के नीचे कुचल दिया गया। यह एक आवेगपूर्ण प्रतिक्रिया नहीं थी, यह पूरी तैयारी के साथ किया गया था।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इसे घटना नहीं कहा जा सकता, ऊपर से अनुमति के बिना कुछ नहीं हो सकता।’ उन्होंने कहा, ’12 घंटे में 10 बार नाश्ता कराया, लग रहा था आशीष मिश्रा अपने ससुराल गया है।’
PM-CM पर लगाया ये आरोप-
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय मिश्रा और आशीष मिश्रा को इसलिए बचाया जा रहा है क्योंकि वो उच्च जाति समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
ओवैसी ने कहा कि अपना वोट बचने के लिए बीजेपी ये सब कर रही है। उन्होंने कहा कि इस केस का कुछ नहीं होगा, देख लेना।
मायावती ने भी की सरकार की आलोचना-
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हिंसक वारदातों के लिए संबंधित सरकारों की आलोचना की।
मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर हत्या के मामले में राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की कथित ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा : स्कूटी से आशीष मिश्रा पहुंचा पुलिस लाइन
यह भी पढ़ें: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा, इन सवालों में उलझा लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी