अनुच्छेद 370 पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- यह पहले वाली कांग्रेस नहीं रही
कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्टिकल 370 के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी को आड़े हाथ लिया और कहा कि पार्टी रास्ते से भटक गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले थी।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो लोग आर्टिकल 370 के हटने का विरोध कर रहे हैं उन्हें बताना चाहता हूं ‘उसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।’
आगे उन्होंने कहा कि जब सरकार कुछ अच्छा करती है तो हम उसका समर्थन करते हैं। हमारे साथियों ने अनुच्छेद 370 पर सरकार का विरोध किया। मेरी पार्टी रास्ता भटक गई है। यह वह कांग्रेस नहीं है जो पहले थी। जब बात देशभक्ति और आत्मसम्मान की हो तो मैं कोई समझौता नहीं करूंगा।
जनता से किये कई वादे-
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में कहा, ‘अगर हमारी सरकार बनती है तो हम आंध्र प्रदेश की तरह का कानून बनाएंगे और 75 फीसदी नौकरी अपने प्रदेश के लोगों को देंगे।’
हरियाणा विधानसभा के चुनाव अक्टूबर महीने में होने हैं। इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आज रोहतक में परिवर्तन महारैली की। ऐसी अटकलें हैं कि हुड्डा कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को चेतवानी, अब केवल PoK पर होगी बात
यह भी पढ़ें: पिता महावीर फोगाट के साथ बबीता ने थामा BJP का दामन