वेस्ट मिडलैंड्स और स्कॉटलैंड के कई हिस्सों में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से इजाफा होता देख ब्रिटेन की सरकार ने इन क्षेत्रों में नियमों को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है। इस कारण इस क्षेत्र में रहने वाले तकरीबन 80 लाख लोगों को अगले कुछ दिनों तक सख्त कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।
नियमों के सख्ती से पालन का इंतजाम
ब्रिटेन की सरकार ने माना है कि अभी कोरोना को लेकर काफी बुरा समय है और इसी लिए नियमों के सख्ती से पालन का इंतजाम किया जा रहा है।
कोरोना नियमों की संख्ती के कारण लगभग 58 लाख लोग ऐसे होंगे, जो देश के दूसरे हिस्सों की तुलना में अधिक सख्ती झेल रहे होंगे।
ब्रिटेन में कोरोना के कुल मामले
ब्रिटेन में कोरोना के कुल मामले 367,592 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 41,712 हो गई है। यह आंकड़ा रविवार तक का है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 35 लाख पार, 63 हजार से अधिक की मौत
यह भी पढ़ें: आगरा में कोरोना के 98 नए मामले, चार हजार के करीब पहुंचा कुल आंकड़ा
यह भी पढ़ें: कोविड-19: ब्राजील में 131,000 से अधिक मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)