स्वाधीनता दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी

red fort republic day

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कुल 88 मिनट का भाषण दिया।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा।

देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कई गुजारिश मिलीं कि बेटियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं।’

पीएम मोदी ने बताया कि दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ निरहुआ का पॉवरफुल देशभक्ति गीत ‘ये मेरा प्यारा इंडिया’

यह भी पढ़ें: भारत के अलावा ये देश भी 15 अगस्‍त को ही मनाते हैं आजादी का जश्‍न

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)