Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में APP ने डीएम पोर्टिको में किया प्रदर्शन

वक्ताओं ने कहा-भाजपा केजरीवाल से डरी हुई है. गिरफ्तारी कायराना हरकत

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी केजरीवाल को तुरंत रिहा करने की मांग कर रहे थे. वक्ताओं का कहना था कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से डर गई है. इसलिए ऐसी कायराना हरकतें की जा रही हैं.

Also Read : LokSabha Elections: बनारस के 7 बदमाशों को जिला छोड़ने का आदेश

प्रदर्शन से पूर्व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इसके बाद जिलाधिकारी पोर्टिको में बैठकर मोदी सरकार की कार्य प्रणाली का विरोध किया. प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की. कहा कि 2022 से ही शराब घोटाले की जांच चल रही है और आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन आज तक ईडी कोई भी सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर सकी. न ही अभी तक चार्जशीट दाखिल किया जा सका है.

लोकतंत्र को चोट पहुंचाने का असफल प्रयास कर रही भाजपा

उन्होंने कहाकि जिस प्रकार से गुरूवार की देर शाम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया वह बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र को चोट पहुंचाने का भारतीय जनता पार्टी का असफल प्रयास है. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप नहीं बैठेगी और पूरे देश में जोरदार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. जब तक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह रिहा नहीं हो जाते कार्यकर्ता चैन से बैठनेवाले नही हैं. देश की जनता मोदी सरकार के मंसूबे को अच्छी तरह समझ रही है. इतिहास गवाह है कि किसी की तानाशाही लम्बे समय तक नही चल सकी है. तनाशाहों का हश्र भी दुनिया ने देखा है.

जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी

पार्टी के वरिष्ठ नेता देवकांत वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से घबरायी हुई हैं. आने वाले चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का कार्य करेगी. काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि ईमानदारी की सजा आम आदमी पार्टी को भुगतनी पड़ रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी इससे विचलित नहीं होगी. बल्कि और भी मजबूती से संविधान विरोधी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी. प्रदर्शन में कैलाश पटेल, रेखा जायसवाल, शारदा टंडन, पल्लवी वर्मा, घनश्याम पांडेय, अमर सिंह पटेल, अरविंद पटेल, कमला मास्टर, रामजी पटेल, रोशन बरनवाल, अर्पित गिरी, अभिषेक सिंह, कृष्णा चौरसिया, भरत यादव, राहुल, रोहित वर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, मधु सिंह, अखिलेश पांडेय, प्रमोद श्रीवास्तव, सुभाष वर्मा, अब्दुल रकीब, रवि, बेचन कश्यप, आर एस राय, मोहिनी महेन्द्रू, गुलाब राठौर, नीलेश आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More